“काशी सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता-2024” में आपका स्वागत है

        
काशी अपने गौरवशाली इतिहास, साहित्य, कला, संस्कृति, मंदिर, घाट, हस्तकला, विभिन्न त्योहार एवं अन्य कई विषयों के कारण प्रसिद्ध है। बी०एच०यू० एवं काशी विद्यापीठ के फाइन आर्ट के छात्रों द्वारा काशी की गलियों, पार्को, घाटों, सड़क के किनारे के भवनों, रिंग रोड आदि सार्वजनिक स्थानों पर कलाकृतियों की पेंटिंग कर स्वच्छ काशी सुन्दर काशी, ग्रीन काशी क्लीन काशी एवं काशी की संस्कृति कला की अवधारणा को साकार किया गया है। इसी कड़ी में मा० प्रधानमंत्री जी की प्रेरणा से काशी सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।

रजिस्ट्रेशन

पहले

संवरती काशी

किसी भी स्थान की पहले और बाद की फोटो के माध्यम से पिछले 10 वर्षों में वाराणसी के विकास को प्रदर्शित करें

रजिस्ट्रेशन

बाद

जनरल थीम प्रस्तावित फोटोग्राफी

काशी में जीवन

काशी की गलियाँ

काशी में अंतर्राष्ट्रीय दौरे

काशी की आयोजन

प्रकृति

काशी के घाट

माँ गंगा नदी

काशी के मंदिर

वाराणसी में विकास परियोजनाएँ

काशी के त्यौहार

काशी में अन्य धर्म

भोजन एवं व्यंजन

काशी के कला रूप

काशी की हस्तकला

काशी में ऐतिहासिक महत्व के स्थान

काशीवाशी

पीएम श्री. नरेंद्र मोदी जी का काशी दौरा

काशी पर्यटकों की नजर से

काशी अविनाशी

तीनों लोक से न्यारी काशी

QR CODE – Kashi Sansad Photography

  1. ऑनलाइन राउंड : 25 अक्टूबर- 05 नवंबर, ऑफलाइन राउंड : 08-10 नवंबर
  2. आयोजक और निर्णायक मंडल को काशी सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता के किसी भी नियम को संशोधित और परिवर्तित करने का पूर्ण अधिकार है। प्रतियोगिता में शामिल किए गए प्रतिभागियों के छायाचित्रों को विषय अनुसार उपयुक्त स्थान परिवर्तित करने का भी पूर्ण अधिकार है।
  3. प्रतियोगिता दो मुख्य कैटेगरी में आयोजित की जायेगी । प्रथम में काशी के पिछले 10 वषों में समग्र विकास एवं दूसरा जनरल कैटेगरी है।
  4. जनरल कैटेगरी में कई थीम स्थापित की गयी है। इन दोनो कैटेगरी व थीम के एवं जनरल कैटेगरी के बेस्ट 3 – 3 प्रतिभागी अगले राउण्ड में जायेगें।
  5. इस पूरे कार्यक्रम के लिए एक वेबसाईट बनाया गया है, जिसमें सभी आयु वर्ग के काशी लोक सभा क्षेत्र के व्यक्ति प्रतिभाग कर सकेगें ।
  6. 15 अक्टूबर से ऑनलाइन पंजीकरण जमा किया जा सकेगा।
  7. ऑनलाइन प्रविष्टि का मूल्यांकन किया जाएगा और काशी सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता  से प्रथम, द्वितीय, तृतीय को सभी विषयों और आयु समूहों के लिए प्रदर्शित किया जाएगा।
  8. सभी आयु समूहों और काशी सांसद फोटोग्राफी प्रतियोगिता के लिए चयनित प्रथम, द्वितीय और तृतीय प्रतिभागियों को प्रदर्शन के लिए बुलाया जाएगा, जहाँ जूरी 08-10 नवंबर को विजेताओं का फैसला करेगी।
  9. आर्ट गैलरी में सभी थीम के विजेताओं की फोटोग्राफ को फिजिकल रुप से जनता के अवलोकन हेतु लगाया जायेगा ।
  10. प्रतियोगिता में पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए प्रथम चरण के विजेता की वेस्ट फोटो चयनित करने के लिए एक समिति गठित की गयी है ।
  11. प्रतियोगिता में अधिक से अधिक लोगों को प्रतिभाग कराने, छात्रों एवं आमजन को जागरुक करते हुए प्रेरित करने एवं प्रचार-प्रसार करने हेतु विभिन्न अधिकारियों को दायित्व सौपा गया है।
रजिस्ट्रेशन

: कार्यक्रम के उद्देश्य :

 

हम समस्त काशीवासियों से सविनय अनुरोध करते हैं कि इस अनोखी व अतिमहत्वपूर्ण प्रतियोगिता (फोटोग्राफी) में बढ़ चढ़ कर सहभागिता करें और हमारे गौरवशाली प्रधान मंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी के गौरवशाली संसदीय क्षेत्र काशी के इस गौरवशाली आयोजन को सफल बनाएं |
धन्यवाद

महत्वपूर्ण लिंक

रजिस्ट्रेशन

नियम एवं शर्ते

परिचय